The farmers' protest against the new agricultural law made by the central government continues for the tenth day. The farmer is not ready to back down from his demands at any cost and he is frozen on the Delhi border. So at the same time, now the politics on this issue is hot. Uttar Pradesh Congress President Ajay Kumar Lallu has reached the Ghazipur border (UP-Delhi border) supporting the farmer movement. During this time he opposed all three new laws and demanded that it be withdrawn.
केंद्र सरकार की तरफ से बनाए नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन दसवें दिन भी जारी है। किसान किसी भी कीमत पर अपनी मांगों से पीछे हटने के लिए तैयार नहीं है और वो दिल्ली बॉर्डर पर जमे हुए हैं। तो वहीं, अब इस मुद्दे पर सियासत गर्मा गई है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू किसान आंदोलन को समर्थन देने गाजीपुर बॉर्डर (यूपी-दिल्ली बॉर्डर) पर पहुंच गए है। इस दौरान उन्होंने तीनों नए कानून का विरोध किया और इसे वापस लिए जाने की मांग भी की।
#FarmersProtest #AjayKumarLallu